
टाटा पावर दिल्ली में जापान की निस्सिन इलेक्ट्रिक के साथ मिलकर देश का पहला माइक्रो सबस्टेशन लॉन्च किया है. इस पहल का उद्देश्य दूर -दराज के क्षेत्रों में भी सस्ती बिजली की व्यवस्था करना है. इस टाटा पावर के चीफ टेक्निकल सर्विसेज, एचसी शर्मा ने बताया कि इस नई तकनीक से बिजली के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा.
एक बार में 50 -60 घरों में होगी बिजली सप्लाई
एच.सी. शर्मा बताते हैं कि हमने एक ऐसा माइक्रो सबस्टेशन बनाया है, जिसकी लागत अन्य सबस्टेशनों से लगभग 95% कम हैं. यानी कि अब बिजली बांटने का खर्च बहुत कम हो जायेगा. यह छोटा सबस्टेशन सीधे 66,000 केवी की हाई पावर लाइन से बिजली लेकर कई घरों में इस्तेमाल किया जा सकता है. एक बार में ये 50 से 60 घरों में बिजली सप्लाई दे सकता है, ऐसा करने से दूर -दूर के क्षेत्रों में बिजली पहुंचाना आसान हो जायेगा.
नई तकनीक के लाभ
इस नए माइक्रो सबस्टेशन से उन इलाकों को ज्यादा फायदा होगा जहां बिजली पहुंचाना बहुत मुश्किल होता है. इस नई शुरुआत से उन जगहों पर बिजली की कमी नहीं होगी. इससे दूरदराज के गाँवों और कस्बों में लोगों को बिना किसी रुकावट के बिजली मिल पाएगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा.