High Security Number Plate: अभी तक नहीं लगाई ‘HSRP’नंबर प्लेट, तो जल्दी करें वरना अब लगेगा भारी जुर्माना

अगर आपकी गाड़ी पर अभी तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) नहीं लगी है, तो जल्दी लगवा लें. महाराष्ट्र सरकार ने पुरानी गाड़ियों पर HSRP लगवाने के लिए तीसरी बार चेतावनी दी है. जिन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल 2019 से पहले हुआ था, उन सभी को अब 15 अगस्त तक HSRP लगवाना होगा

By Pinki Negi

High Security Number Plate: अभी तक नहीं लगाई ‘HSRP’नंबर प्लेट, तो जल्दी करें वरना अब लगेगा भारी जुर्माना
High Security Number Plate

अगर आपकी गाड़ी पर अभी तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) नहीं लगी है, तो जल्दी लगवा लें. महाराष्ट्र सरकार ने पुरानी गाड़ियों पर HSRP लगवाने के लिए तीसरी बार चेतावनी दी है. जिन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल 2019 से पहले हुआ था, उन सभी को अब 15 अगस्त तक HSRP लगवाना होगा. सरकार ने साफ कहा है कि ये लास्ट अवसर है. इस डेट के बाद किसी भी पुराने वाहन पर HSRP नहीं लगाएं जायेंगे. जिस ने 15 अगस्त तक यह काम नहीं किया तो उन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए सभी वाहन मालिक समय रहते जल्द से जल्द यह काम पूरा कर लें.

लाखों वाहनों पर लग चुके है HSRP

रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र में लगभग दो करोड़ पुराने वाहन हैं जिन्हें हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवानी है. लेकिन अच्छी बात यह है कि लगभग 23 लाख वाहनों पर HSRP लग चुकी है और 40 लाख वाहन मालिकों ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर दिया है. चिंता की बात ये भी है कि अभी तक सवा करोड़ से ज़्यादा गाड़ियों पर HSRP नही लगे है. वहीं 1 अप्रैल 2019 के बाद रजिस्टर्ड होने वाले नए वाहनों पर डीलरों द्वारा ही HSRP लगाई जा रही है, जिससे यह प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी. यदि अपने समय पर HSRP नहीं लगवाया तो आप पर जुर्माना भी लग सकता है.

HSRP लगाने में हो रही दिक्कत

कई पुराने वाहन मालिकों को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने में काफी दिक्कत आ रही है. उनका कहना है कि हमने आवेदन कर दिए है लेकिन HSRP बनाने वाली कंपनियों की ओर से काम बहुत धीमी गति से हो रहा है, जिस वजह से फिटमेंट सेंटरों पर भी काम सही से नहीं हो रहा है और कई केंद्र बंद भी हो गए हैं. बाबा शिंदे ने इस समस्या पर चिंता जताते हुए कहा है कि सरकार को इस गतिरोध को दूर करने के लिए कदम उठाने चाहिए.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें