अब सिर्फ ₹5 में मेट्रो का सफर! इंदौर मेट्रो में 75% छूट के साथ नई शुरुआत, पहले हफ्ते में 1.68 लाख यात्रियों ने किया ट्रायल सफर

इंदौर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब किराए में मिलेगी 75% छूट, मेट्रो ट्रायल के बाद अब सब्सिडी वाले टिकट लेकर सफर कर सकेंगे यात्रा, देखें पुरी खबर

By GyanOK

इंदौरवासियों के लिए मेट्रो सेवा का पहला हफ्ता फ्री ट्रायल के रूप में बेहद सफल रहा. 31 मई को शुरू हुए इस ट्रायल रन के दौरान कुल 1,68,258 यात्रियों ने मेट्रो का फ्री सफर किया। अब चूंकि मेट्रो का ट्रायल पूरा हो चुका है जिसमें बाद 8 जून (रविवार) से किराया लागू कर दिया गया है, जिसमें यात्रियों को 75% की छूट मिलेगी.

अब सिर्फ ₹5 में मेट्रो का सफर! इंदौर मेट्रो में 75% छूट के साथ नई शुरुआत, पहले हफ्ते में 1.68 लाख यात्रियों ने किया ट्रायल सफर

ट्रायल वीक में हुआ भरपूर इस्तेमाल

फ्री मेट्रो सर्विस के पहले ही हफ्ते में 1,68,258 यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया, जिससे जनता की उत्सुकता और सुविधा के प्रति विश्वास साफ नजर आया। शनिवार को भी 19,798 यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया। सबसे ज्यादा यात्रियों की संख्या पहले दिन 25,000 रही।

यह भी पढ़ें: रोड एक्सीडेंट में जान बचाने वालों को मिलेगी ₹25,000 की सरकारी सहायता

अब कितना देना होगा किराया?

इंदौर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) के अनुसार,

  • गांधी नगर (देवी अहिल्याबाई होल्कर टर्मिनल) से वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन (सुपर कॉरिडोर स्टेशन नं. 3) तक के सफर का असल किराया ₹30 तय किया गया है।
  • 75% छूट के बाद यात्रियों को यह सफर सिर्फ ₹5 से ₹8 में मिलेगा।

नए नियमों के साथ ही चाक-चौबंद सुरक्षा

  • मेट्रो का कमर्शियल ऑपरेशन अब स्टेशन पर प्रवेश से पहले फिजिकल चेकिंग, मेटल डिटेक्टर और एक्सरे स्कैनिंग जरूरी होगी।
  • यात्रियों को अप और डाउन यात्रा के लिए दोनों ओर से अलग-अलग टिकट लेना होगा
  • बिना टिकट यात्रा करने पर कड़ी पेनल्टी लगाई जाएगी।

क्या कहते हैं यात्री और अधिकारी?

MPMRCL अधिकारियों के मुताबिक, “फ्री ट्रायल में पब्लिक का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अब सब्सिडी के साथ सस्ती यात्रा देकर हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग मेट्रो का इस्तेमाल करें,

स्थानीय यात्री रजनीश शर्मा ने बताया, “₹5 में मेट्रो की यह सुविधा सपना लगती है। बसों से भी सस्ता और बेहद आरामदायक सफर है।

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें