आईपीएल 2025 में खिताब जीतने के बाद जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खेमे में खुशी का माहौल है. वहीं अब RCB के लिए एक और मुसीबत आ सकती है. दरअसल, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ में 11 मासूम लोगों की मौत हो गई थी, अब इस मामले में आरसीबी की जिम्मेदारी तय करने को लेकर जांच जारी है और बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2026 में टीम की भागीदारी को लेकर कोई फैसला ले सकती है लेकिन ये सब अभी तक अटकलों तक ही सीमित है.

क्या IPL 2026 से बाहर होगी RCB?
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम वाली घटना के बाद आरसीबी के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है, वहीं कर्नाटक क्रिकेट संघ के दो अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. पुलिस ने RCB की मैनेजमेंट टीम से एक गिरफ्तारी भी की है. शुरुआती जांच में आयोजन में भारी लापरवाही के संकेत मिले हैं अगर जांच में RCB के मैनेजमेंट की सीधी भूमिका या गंभीर लापरवाही साबित होती है, तो BCCI अनुबंध की शर्तों के तहत फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2026 से बाहर कर सकती है। बता दें, आईपीएल फ्रेंचाइज़ी को दिए गए कॉन्ट्रैक्ट में ‘पब्लिक सेफ्टी’ को लेकर कड़े नियम शामिल हैं।
RCB भगदड़ कांड में पहली गिरफ्तारी RCB टीम मार्केटिंग हेड निखिल सोसले एयरपोर्ट से गिरफ्तार
BCCI पर बनी नैतिक जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर लीग की प्रतिष्ठा और दर्शकों की सिक्योरिटी बनाए रखने की जिम्मेदारी है ऐसे में हादसे की गंभीरता को देखते हुए RCB के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, यदि टीम दोषी पाई जाती है तो या तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर आईपीएल के अगले संस्करण से बाहर किया जा सकता है.
कैसे हुई थी भगदड़?
बुधवार को आयोजित आरसीबी के विक्ट्री परेड कार्यक्रम में लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी क्योंकि पुलिस प्रशासन ने पहले ही परेड को अनुमति देने से मना कर दिया था इस कारण पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण स्थिति बेकाबू हो गई. धक्का-मुक्की और अव्यवस्था के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए. इसमें कहीं न कहीं आयोजकों और राज्य सरकार की आतुरता ही थी जो ये हादसा होने से टाला नहीं जा सका, अगर पुलिस प्रशासन की बात को मान लिया जाता तो इस अनहोनी को टाला जा सकता था.
अब आगे क्या होगा ?
फिलहाल मामले की जांच जारी है बीसीसीआई पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. आरसीबी फ्रैंचाइज़ी ने अब तक आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है। फैंस और क्रिकेट जगत की निगाहें अब इस पर टिकी हैं कि क्या देश की सबसे चर्चित फ्रैंचाइज़ी में से एक, RCB को इस हादसे की कीमत चुकनी पड़ सकती है।