अब ई-आधार से होगी ट्रेन टिकट बुकिंग, तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगेगी लगाम!

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है, और अब जल्द ही, ई-आधार प्रमाणीकरण के जरिए तत्काल टिकट बुकिंग की जाएगी, ताकि जो टिकट ठगी है, उस पर रोक लगाया जा सके, और जो जरूरतमंद है उन तक टिकट पहुंच सके

By GyanOK

अब ई-आधार से होगी ट्रेन टिकट बुकिंग, तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगेगी लगाम!
अब ई-आधार से होगी ट्रेन टिकट बुकिंग, तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगेगी लगाम!

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है, और अब जल्द ही, ई-आधार प्रमाणीकरण के जरिए तत्काल टिकट बुकिंग की जाएगी, रेलवे मंत्री ने बताया की इस बदवाल का मकसद फर्जी बुकिंग पर रोक लगाना है।

क्यों नहीं मिलती बुकिंग

भारतीय रेलवे द्वारा हाल ही में यह खुलासा किया गया है, की बॉट्स, फर्जी यूजर आईडी और सिस्टम को चकमा देने वाले एजेंट्स की वजह से आम लोगों को तत्काल बुकिंग नहीं मिल पा रही है, तकनीक का इस्तेमाल कर ये लोग बुकिंग विंडों खुलने के मिनटों के अंदर बड़ी संख्या में पीएनआर जनरेट कर देते है, और तकनीकि मदद से ये एजेंट्स टिकटों की बुकिंग कर टिकट की कालाबाजारी करते है।

क्या है तत्काल सुविधा

भारतीय रेलवे में तत्काल टिकट बुकिंग एक ऐसी सुविधा है, जो उन यात्रियों के लिए बनाई गई है, जिन्हें अचानक यात्रा करनी पड़ती है, या जिन्हें सामान्य बुकिंग में टिकट नहीं मिल पाता है, इस सेवा के अंतर्गत यात्री यात्रा की तारीख से ठीक एक दिन पहले टिकट बुक कर सकते है, हालांकि यह सुविधा सीमित सीटों के लिए होती है, और इसमें सामान्य टिकट से अधिक शुल्क लिया जाता है, टिकट बुक करने का समय और रिफंड नीति अलग होती है।

आधार लिंक करने वालों को मिलेगी टिकट में प्राथमिकता

रेलवे की यह योजना है, की जो यूजर्स अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक कर लेंगे, उन्हें तत्काल टिकट बुकिंग खुलने से 15 मं पहले प्राथमिकता दी जाएगी, यानी सिस्टम पहले उनकी पहचान करेगा और फिर उसके बाद बुकिंग प्रोसेस को आगे बढ़ाएगा, इससे टिकटों की बॉट और स्क्रिप्ट से बुकिंग करने वालों पर लगाम लगेगी और सिस्टम ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष बनेगा।

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें