
यदि आप 21 जुलाई सोमवार को दिल्ली के पोस्ट ऑफिस में जाने का सोच रहे है तो पहले इस खबर को जान लें. दिल्ली के कई डाकघर 21 जुलाई 2025 को बंद रहेंगे. इस दिन न कोई हड़ताल या प्रदर्शन है, बल्कि यह छुट्टी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण है.
21 जुलाई को क्यों बंद रहेंगे पोस्ट ऑफिस
पोस्ट ऑफिस का सभी काम कंप्यूटर सिस्टम पर होता है, इसे और बेहतर बनाने के लिए पुराने सिस्टम की जगह APT एप्लीकेशन का नया वर्जन 2.0 लाया जा रहा है. अपडेट का काम के कारण सोमवार को दिल्ली के कुछ डाकघरों में सभी सेवाएं बंद रहेगी. विभाग ने कहा कि यह डिजिटल सिस्टम सुरक्षित और सही ढंग से काम करे, इसलिए यह बदलाव किया जा रहा है.
दिल्ली के ये पोस्ट ऑफिस बंद रहेंगे
21 जुलाई को दिल्ली के इन क्षेत्रों के पोस्ट ऑफिस बंद रहेंगे – अलीगंज, अमर कॉलोनी, एंड्रयूजगंज, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, दरगाह शरीफ, डिफेंस कॉलोनी, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट साकेत, ईस्ट ऑफ कैलाश (दोनों फेज), गौतम नगर, गोल्फ लिंक्स, गुलमोहर पार्क, हरी नगर आश्रम, हजरत निजामुद्दीन, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, कृष्णा मार्केट, लोधी रोड, लाजपत नगर, मालवीय नगर, MMTC-STC कॉलोनी, नेहरू नगर, साउथ एक्स-II, पंचशील एन्क्लेव, प्रगति विहार, प्रताप मार्केट, पुष्प विहार, सादिक नगर, सफदरजंग एयरपोर्ट, साकेत, संत नगर, सर्वोदय एन्क्लेव, साउथ मालवीय नगर, श्रीनिवासपुरी और जीवन नगर बीओ