अब पैसे UPI से ही नहीं e-Rupee से भी कर सकते हैं पेमेंट, e-Rupee पेमेंट कैसे भेजे देखें पूरा प्रोसेस

अभी तक हमने UPI के बारे में सुना है, लेकिन अब आप पैसे ट्रांसफर करने के लिए e-Rupee का भी इस्तेमाल कर सकते है. यह वो पैसा है जो इलेक्ट्रॉनिक रूप में होता है और यह ठीक उसी तरह काम करता है जैसे हमारे पास नोट और सिक्के होते है. इसे भारतीय रिज़र्व बैंक जारी करता है.

By Pinki Negi

अब पैसे UPI से ही नहीं e-Rupee से भी कर सकते हैं पेमेंट, e-Rupee पेमेंट कैसे भेजे देखें पूरा प्रोसेस
e-Rupee

अभी तक हमने UPI के बारे में सुना है, लेकिन अब आप पैसे ट्रांसफर करने के लिए e-Rupee का भी इस्तेमाल कर सकते है. यह वो पैसा है जो इलेक्ट्रॉनिक रूप में होता है और यह ठीक उसी तरह काम करता है जैसे हमारे पास नोट और सिक्के होते है. इसे भारतीय रिज़र्व बैंक जारी करता है. e -Rupee पर RBI का नियंत्रण होता है, इसलिए यह सुरक्षित और भरोसेमंद होता है

ई-रुपया पेमेंट ऐसे भेजें

  • सबसे पहले आपको उस बैंक का आधिकारिक डिजिटल रुपया ऐप डाउनलोड करना होगा जिसमें आपका खाता है और जो ई-रुपया पायलट प्रोग्राम का हिस्सा है जैसे – SBI, HDFC Bank, PNB, ICICI Bank
  • इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टाल कर लें.
  • इसके बाद आपको पने बैंक खाते को ऐप से लिंक करना होगा. इसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 नंबर और उसकी वैलिडिटी डेट दर्ज करनी होगी.
  • एक ऐप पिन और एक अलग वॉलेट पिन सेट करें.
  • इसके बाद होम पेज पर आपको Load का ऑप्शन मिलेगा, उस पर आप अपनी राशि चुन सकते है या फिर डिजिटल सिक्के जैसे -1, 2,10,20, 30,40 के डिजिटल नोट लोड कर सकते हैं.
  • आप अपने लिंक किए गए बैंक खाते या किसी UPI ऐप का इस्तेमाल करके अपने डिजिटल वॉलेट में ई-रुपया लोड कर सकते हैं.
  • पेमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके बैंक खाते से पैसे कट जाएँगे और आपका ई-रुपया वॉलेट डिजिटल टोकन के रूप में क्रेडिट हो जाएगा.
  • इसके बाद ऐप के होम पेज में ‘Send’ (भेजें) ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसमें आप तीन तरीके से पेमेंट कर सकते है –
    • QR कोड स्कैन
    • मोबाइल नंबर पर
    • डिजिटल रुपया VPA
  • आपको जितने रुपए भेजने है, उसे दर्ज करें या या डिजिटल सिक्कों के रूप में चुनें.
  • अब अपना वॉलेट पिन डालकर ट्रांजेक्शन प्रकिया को पूरा करें.
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें