
Agniveer Bharti 2025: यदि आप अग्निवीर बनने का सोच रहे है तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है. अब आपको भारतीय सेना में अग्निवीर में जाने के लिए सिर्फ फिटनेस की जरूरत नहीं होगी, इसके अलावा भी आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा और तनाव को सहने की क्षमता भी दिखानी होगी. अब सेना भर्ती में मनोवैज्ञानिक परीक्षण (Psychological test) को अनिवार्य कर दिया है. यह टेस्ट रक्षा मंत्रालय के रक्षा मनोवैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान (DIPR) ने तैयार किया है. इस नए नियम से यह पता चलेगा कि सैनिक तनाव से कैसे निपटता है, ताकि भविष्य में कोई परेशानी न आएं.
15 मिनट का होगा मनोवैज्ञानिक टेस्ट
अग्निवीर भर्ती पास करने के लिए अब एक ऑनलाइन मनोवैज्ञानिक टेस्ट होगा. यह 15 मिनट का होगा जो की टेस्ट सॉफ्टवेयर पर आधारित है. पिछले साल इसका ट्रायल हुआ था, लेकिन कुछ तकनीकी सुधार के बाद इसे इस साल अगस्त से लागू कर लिया जाएगा. सबसे पहले यह टेस्ट ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड के ज़िलों में होने वाली अग्निवीर भर्ती में लिया जाएगा.
ऐसे लिया जाएगा टेस्ट
सबसे पहले उम्मीदवार को 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी, जिसके बाद उनके मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा जाएगा. इस लिंक की मदद से उन्हें 15 मिनट का मनोवैज्ञानिक टेस्ट देना होगा. जो इस टेस्ट में फेल हो जायेंगे, वह आगे नही जा पाएंगे.
पहले सिर्फ अधिकारियों का लिया जाता था टेस्ट
अभी तक मनोवैज्ञानिक टेस्ट केवल बड़े अधिकारियों जैसे – NDA, CDS, JCO का होता था, लेकिन अब यह पहली बार अग्निवीरों के लिए भी जरूरी कर दिया गया है. हालांकि यह टेस्ट अधिकारियों से थोड़ा अलग होगा. ग्वालियर सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल पंकज कुमार ने बताया कि अब फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ मानसिक मजबूती भी होना बेहद जरूरी है.