RBI ने हाल ही में महाराष्ट्र के बसंत नगर स्थित जयप्रकाश नारायण नगरी सहकारी बैंक (Cooperative Bank) का बैंक लाइसेंस रद्द कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद हजारों खाता धारकों को अपने पैसे वापस पाने में परेशानी हो सकती है. अगर आपका भी खाता इस बैंक में है, तो तुरंत यहाँ बताई गई प्रक्रिया से आपको डिपॉजिट इंश्योरेंस के तहत पूरा भुगतान मिल जाएगा.

बैंक लाइसेंस कैंसिल होने का कारण
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने पाया कि बैंक की फाइनेंशियल स्थिति ठीक नहीं थी और खाता धारकों को समय पर पैसा लौटने में असमर्थ था. इसके चलते केंद्रीय बैंक ने महाराष्ट्र के कमिश्नर ऑफ ऑपरेशन एंड रजिस्टर, कोऑपरेटिव सोसाइटी को निर्देश दिया कि बैंक को बंद करके एक डिटेक्टर (Liquidator) नियुक्त किया जाए.
जमा राशि-Deposit पर कितना मिलेगा रिफंड
- डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन के तहत ₹5,00,000 तक के डिपॉजिट पर दावा किया जा सकेगा
- RBI ने स्पष्ट किया है कि लगभग 99.78% (निन्यानवे दशमलव अठहत्तर प्रतिशत) जमा राशियों को रिटर्न-Return कर दिया जाएगा
- जो भी खातेधारक ₹5 लाख से कम जमा रखते थे, उन्हें पूरा रिफंड मिलेगा
अब पैसा वापस पाने के लिए क्या करना होगा
- सबसे पहले डिटेक्टर से संपर्क करें, डिटेक्टर-Detector की नियुक्ति की सूचना संबंधित बैंक शाखाओं में लगाई जा चुकी है
- Deposit Insurance और क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध “Deposit Insurance Claim Form” डाउनलोड करें और Claim फार्म भरें
- खाता खुलने की पर्ची, पैन कार्ड, आधार जैसे जरूरी पहचान-पत्र फॉर्म के साथ लगाएं
- फॉर्म और डॉक्युमेंट्स-Documents को डिटेक्टर-Detector कार्यालय में जमा करें
- अब 30–45 दिनों में आपके पैसे आपके दिए हुए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा
Deposit Insurance कॉल सेंटर
- हेल्पलाइन नंबर: 1800-11-5246
- ईमेल: helpdesk@dicgc.org.in