
हमारे आस-पास की सड़कें जो अक्सर ट्रैफिक होने के कारण बिजी रहती हैं, वह या तो टूटी हुई नजर आती हैं या उनमें बड़े-बड़े गड्ढे देखने को मिलते हैं। ऊपर से बरास्त के मौसम में पानी भरने से कई बार तो गड्ढे दिखाई भी नहीं देते जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। जिसे देखते हुए में आम लोगों सवाल बना रहता है की वह अपनी शिकायत कहाँ जाकर करें। तो बता दें यदि आपके घर या कहीं आस-पास की जगह में आपको टूटी सड़क या गड्ढे दिखाई देते हैं तो अब आप इसकी शिकायत सरकार द्वारा जारी मोबाइल ऐप पर आसानी से कर सकते हैं।
यह भी देखें: बारिश से भारी तबाही, सभी स्कूल बंद करने के आदेश, यहाँ-यहाँ बंद रहेंगे सभी स्कूल
CPCB ने तैयार किया मोबाइल ऐप
आगा आप भी अपने आसपास की टूटी सड़क और गड्ढों की शिकायत करना चाहते हैं तो इसके लिए आप भारत सरकार के Central Pollution Control Board (CPCB) द्वारा तैयार किए गए Sameer ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप ऐंड्रोइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, इसे पहले केवल एयर पॉल्यूशन और AQI के लिए बनाया गया था, जिसके बाद इसमें टूटी सड़के और गद्दों की शिकायत दर्ज करने का विकल्प भी जोड़ दिया गया है। इस ऐप की मदद से सरकार द्वारा सड़क व इंफ्रास्ट्रक्चर में होने वाली कमियों को दूर करने का कार्य किया जाएगा।
यह भी देखें: अब सुप्रीम कोर्ट में भी आरक्षण लागू, बदला 64 साल पुराना नियम, अब कोटा से मिलेगी नौकरी
ऐप से ऐसे करें शिकायत दर्ज
- Sameer App से शिकायत दर्ज करके के लिए पहले आप इसे पहले गूगल प्ले स्टोर या Apple App Store से इंस्टॉल कर लें।
- अब ऐप को ओपन करके इसमें अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें।
- यदि आपका पहले से अकाउंट है तो आप सीधे लॉगिन कर लें।
- अब होम पेज पर नीचे Complaint के सेक्शन पर जाकर Add New Complaint पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद शिकायत दर्ज करते समय Unpaved Road/Pit श्रेणी का चयन करें।
- अब जिसे सड़क या गड्ढे की शिकायत आप कर रहे हैं उसकी फोटो लें और उसे अटैच करके, लोकेशन, राज्य, शहर और पिनकोड जैसी जानकारी भर दें।
- सारी जानकारी भरकर अपनी शिकायत सबमिट कर दें।
- जिसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिससे आप अपने शिकायत की स्थिति को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे।
यह भी देखें: पुराने फटे DL को बनाएं नया PVC कार्ड! बारिश-धूप में भी नहीं होगा खराब – जानिए कैसे